Prior to Australia's limited-overs tour to India, Virat Kohli was asked who he thought the biggest threat in the opposition camp was and he nonchalantly remarked, If I had to single out one player that can make more impact, that would be Marcus Stoinis.But when Kohli calls someone the biggest threat it is bound to catch on and Stoinis learnt it the hard way after being nicknamed 'BT' in the Australian dressing room.
मार्कस स्टोइनिश जोकि पिछले सालों में टीम पंजाब का हिस्सा थे, लेकिन इस बार विराट की रायल चैलेंजर्स के साथ नजर आ रहे हैं, बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे निश्चित रुप से टीम के अच्छे खिलाड़ी बनने जा रहे हैं. बकौल विराट वह आईपीएल से लेकर विश्वकप में विपक्षी टीमों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. अभी तक देखा जाए तो टीम में एबी और विराट कोहली के ऊपर ही टीम का भार था, लेकिन स्टोइनिश के आने के बाद टीम के मध्यक्रम में मजबूती मिली है ।